--Advertisement--

शाहपुर – नितिश पठानियां 

----Advertisement----

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) गढ़ में आयोजित 14वीं जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आइटीआइ शाहपुर ओवरआल चैंपियन बना।

एथलेटिक्स में आइटीआइ बैजनाथ की टीम ने खिताब जीता।

वालीबाल में आइटीआइ शाहपुर विजेता व आइटीआइ नूरपुर उपविजेता रही।

कबड्डी में आइटीआइ बड़ोह विजेता व आइटीआइ पालमपुर उपविजेता, खो-खो में आइटीआइ रझूं विजेता व आइटीआइ शाहपुर उपविजेता रही।

बास्केटबाल में आइटीआइ शाहपुर विजेता व आइटीआइ गढ़जमुला उपविजेता, बैडमिटन में आइटीआइ शाहपुर विजेता तथा आइटीआइ नूरपुर की टीम उपविजेता बनी।

खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में 18 आइटीआइ से 433 खिलाड़ियों तथा महिला वर्ग में 10 आइटीआइ की 198 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि खेलें हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं और इससे मनुष्य मानसिक और शरीर रूप में स्वस्थ रहता है।

खेलों से जहां छात्र नशे इत्यादि से दूर रहते हैं, वहीं अनुशासन की भावना आता है। सरकार खिलाड़ियों को बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है। वहीं खेल अधोसंरचना पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विकास योजना के अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में खेल मैदान निर्माण के लिए 3 करोड रुपये की राशि व्यय की जा रही है। जिसमें 10 लाख रुपये से खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत भी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 15 लाख की लागत से मैदान निर्माण के लिए 10 करोड़, 30 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। प्रदेश में विभिन्न खेल गतिविधियों के आयोजन और खेलों को बढ़ावा देने के लिए सात करोड़ 39 लाख रुपये जारी किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि आइटीआइ गेट मैप चार अतिरिक्त विषय आरंभ किए जा रहे हैं। इनमें मकैनिस्ट, डीजल मैकेनिक, रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडीशन तथा कोपा हैं।

उन्होंने आईटीआई गढ़ में बेहतर खेल मैदान निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की तथा आइटीआइ प्रबंधन को सफल खेल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, गढ़ पंचायत प्रधान निर्मला राणा, प्रधानाचार्य आइटीआइ गढ़ विनोद धीमान, बीडीसी सदस्य अनूप राणा व अन्य मौजूद रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here