शिमला, मंडी व धर्मशाला में केंद्र
शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड फेयरलान शिमला ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) से लेकर पटवारी तक के लिए विभागीय परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
इसके तहत आइएएस, हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस), भारतीय वन सेवा, हिमाचल प्रदेश वन सेवा, तहसीलदार व नायब तहसीलदार, राज्य में कार्यरत अन्य समस्त राजपत्रित अधिकारी, पात्र अराजपत्रित अधिकारी, अधीक्षक ग्रेड-11, वरिष्ठ सहायक, आबकारी एवं कराधान विभाग के आबकारी एवं कराधान निरीक्षक, परिवहन विभाग के अधिकारी पात्र अराजपत्रित अधिकारी, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के राजपत्रित अधिकारी, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अभियंता, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के वरिष्ठ प्रबंधक, सहायक अभियंता और राजस्व विभाग के पटवारियों व कानूनगो के लिए विभागीय परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। विभागीय परीक्षाएं तीन अप्रैल से 12 अप्रैल तक होंगी।
शिमला, मंडी व धर्मशाला में केंद्र
इन परीक्षाओं का आयोजन राजकीय महाविद्यालय संजौली शिमला में किया जाएगा। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए वित्तीय प्रशासन पर्चा संख्या-1 का आयोजन शिमला के अलावा मंडी व धर्मशाला केंद्रों में भी किया जाएगा।
दो भागों में होगी परीक्षा
सुबह का सत्र प्रतिदिन 10 बजे और सायं का सत्र दोपहर दो बजे दोपहर से आरंभ होगा। विभागीय परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी अपना आवेदन आनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से मानव संपदा पोर्टल पर कर सकते हैं। आवेदन 17 फरवरी तक हो सकेंगे।