भलाड – शिबू ठाकुर
उपमंडल ज्वाली के अधीन आंवल पंचायत ठेहडू के वार्ड नंबर पांच के चमन लाल की गौशाला में वीरवार रात करीबन तीन बजे अचानक आग लगने का मामला सामने आया है।
इस अग्निकांड में गौशाला जलकर पूरी तरह से राख हो गई। समय रहते स्थानीय ग्रामीणों व युवकों द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कि गई। लेकिन आग इतनी भयंकर थी की सब कुछ जलकर राख हो गया।
फिलहाल नुकसान तो हुआ है लेकिन जान माल का किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं गौशाला में बंधा बेजुबान बकरा भी बाल बाल बच गया है।
जिसे ग्रामीणों की सूझबूझ से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं आंवल पंचायत ठेहडू के प्रधान केवल चौहान ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार का काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन द्वारा इस परिवार की सहायता की जाए।
वही राजस्व विभाग के पटवारी अवतार सिंह ने भी मौके का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट तैयार कर ली है। पच्चीस तीस हजार का नुकसान हुआ है।