आंवल ठेहडू, शिवू ठाकुर
72वां गणतंत्र दिवस समारोह कांगड़ा जिले के विकासखण्ड नगरोटा सूरियां की पंचायतों अम्बल ठेहड़ू और भलाड़ द्वारा कार्यालय भवन परिसर में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसमें पंचायत प्रधान केवल सिंह चौहान और प्रधान मंगल सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया ।
वहीं प्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में संविधान निर्माताओं के साथ-साथ देश की आजादी एवं गणतंत्र की स्थापना में स्वतंत्रता सेनानियों के बहुमूल्य योगदान, निःस्वार्थ त्याग और बलिदान को भी याद किया। उन्होंने बहुमूल्य सेवाओं के लिए भारतीय सेनाओं के जवानों का जहां आभार जताया वहीं देश की रक्षा की खातिर सरहदों पर अपने प्राण न्यौछाबर करने वाले वीर जवानों तथा उनके परिवारों को भी नमन किया।
इस मौके पर प्रधान केवल सिंह ,मंगल सिंह ,बीडीसी कोठीवंडा रमन कुमारी ,उपप्रधान गणेश शर्मा,संध्या देवी सहित समस्त पंचायत प्रतिनिधि व गांव के लोग उपस्थित रहे ।