आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन तिथि 22 अगस्त तक बढ़ी

--Advertisement--

तीन से कम आवेदन मिलने पर बढ़ी आवेदन की तिथि

हिमखबर डेस्क

बाल विकास परियोजना, मंडी-सदर के अंतर्गत आने वाले पांच आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी गई है। यह निर्णय निर्धारित समय तक तीन से कम आवेदन प्राप्त होने के कारण लिया गया है।

बाल विकास परियोजना अधिकारी, मंडी-सदर जितेंद्र सैनी ने बताया कि  बाल विकास परियोजना, मंडी-सदर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के खाली पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। लेकिन तय अवधि तक मंगवाई-1 आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता और लक्ष्मी नारायण मंदिर, लोअर सुहड़ा-3, लोअर समखेतर-1 तथा भ्यूली-2 केंद्रों में सहायिका के पद हेतु तीन से कम आवेदन ही प्राप्त हुए।

उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास निदेशालय, शिमला द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, यदि किसी पद के लिए तीन से कम आवेदन प्राप्त होते हैं, तो ऐसे मामलों में आवेदन की समय-सीमा 15 से 20 दिनों तक बढ़ाई जा सकती है।

इसी के अनुरूप, इन पांचों आंगनबाड़ी केंद्रों के रिक्त पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी अब 22 अगस्त 2025 तक अपने आवेदन बाल विकास परियोजना अधिकारी, मंडी-सदर, जिला मंडी (हि.प्र.) के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...