इन्दौरा – गुरमुख सिंह
हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के बाई अटारियां पुल के साथ लगते पंजाब के क्रशर अवैध रूप से हिमाचल की सीमा में खनन करने की घटनाएं तो अक्सर सामने आती रहती हैं, लेकिन हिमाचल प्रशासन की ओर से कई बार बाई अटारियां पुल के नीचे से गुजरने वाला रास्ता जो कि पंजाब के क्रेशर अवैध रूप से इस्तेमाल करते हैं बंद कर दिया था।
लेकिन बावजूद इसके पंजाब क्रेशर मालिकों के हौसले इतने बुलंद है कि दोबारा से इस रास्ते को खोल दिया हैं और प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करते रहते हैं, लेकिन हिमाचल प्रशासन भी कोई भी सख्त कार्रवाई इन क्रशरों के ऊपर नहीं कर पाया है।
मात्र कई बार गाड़ियों के चालान करके छोड़ दिया जाता है। कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है। यह क्रेशर दोबारा से इन रास्तों को खोल लेते हैं और उसी तरीके से अवैध रूप से अपने वाहन गुजरते रहते हैं।
कुछ वर्ष पूर्व यही बाई अटारियां पुल अवैध खान के चलते गिर गया था तत्पश्चात जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे से एक नए पुल का निर्माण किया गया लगता है जब तक इस पुल को भी यह नहीं गिरा लेते तब तक शायद प्रशासन की आंखे ना खुले।
एसडीएम इंदौरा के बोल
उधर उपमंडलाधिकारी नागरिक एवं एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम ने कहा कि मामले से मेरे ध्यान में आया है, इस पर कार्रवाई होगी।वहीं उपाधीक्षक पुलिस नूरपुर नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि आपके माध्यम से यह मामला ध्यान में आया है। वह खुद जाकर मौके का मुआयना करेंगे।