बद्दी पुलिस ने दर्ज किए बद्दी मैं छोटे बड़े मामले, माफिया में मचा रहा पूरे साल हड़कंप, एसपी बद्दी मोहित चावला बोले नहीं बख्शा जाएगा अवैध कारोबारी और खनन करने वालों को
बद्दी – रजनीश ठाकुर
बद्दी पुलिस द्वारा 1 साल मैं अवैध खनन पर इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई ,मीडिया को यह जानकारी आईपीएस अधिकारी एसपी बद्दी मोहित चावला ने दी बद्दी एसपी मोहित चावला ने कहा की बद्दी जिला पुलिस ने जीरो टॉलरेंस द्वारा खनन माफिया के ऊपर पूरा साल नकेल कसी है आने वाले समय में भी अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
एसपी आईपीएस बद्दी मोहित चावला ने कहा कि पुलिस जिला बद्दी में खनन माफिया के खिलाफ सख्ती से कार्यावाही करते हुए वर्ष 2023 में बी0बी0एन0 पुलिस ने विभिन्न विशेष अभियान चलाकर आज दिन तक कुल 135 वाहनों (पोक लैन, जे०सी०बी०, टीपर, ट्रैक्टर) को अवैध खनन करते हुए पकड़ कर सीज किया तथा इन वाहनों का खनन अधिनियम के अन्तर्गत कुल 21,46,300/- रुपये जुर्माना किया गया.
जबकि गत वर्ष इस समय तक कुल 90 चालान कर 16,32,500/- रूपये जुर्माना वसूला गया था जिसमे एक अभियोग पंजीकृत किया गया था | जोकि इस वर्ष उक्त कार्यवाही में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके अतिरिक्त अवैध खनन करने वालों के खिलाफ हाल वर्ष में पुलिस थाना बरोटीवाला में 02 तथा पुलिस थाना नालागढ़ व बद्दी में एक- एक अभियोग अवैध खनन अधिनियम व धारा 379 भा0द0स0 के अधीन पंजीकृत किए गए हैं।
मोहित चावला ने कहा कि खनन माफिया के खिलाफ सख्ती से निपटने के लिए बद्दी पुलिस द्वारा समय-समय पर पुलिस जिला बद्दी के समस्त प्रयवेक्षण अधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रधिकार में खनन गतिविधियों को लेकर पूर्णतः सतर्कता बरतने व अवैध खनन करने वालों की शिकायतें और सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही अमल में लाने बारे उचित निर्देश जारी किए गए थे ।
मोहित चावला ने कहा की पुलिस जिला बद्दी में खनन माफिया के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही हेतू एक माईनिंग एवं डिटेक्टिव सैल का गठन किया गया है जिन्हें पुलिस जिला बद्दी की पंचायतों के प्रधानों से सम्पर्क कर खनन करने वालों के खिलाफ “शून्य सहिष्णुता” की निती से कार्वाही करने बारे निर्देश दिये गए थे.
एसपी बद्दी मोहित चावला ने कहा कि बी० बी० एन० पुलिस खनन माफिया की धर पकड़ हेतू वचनबद्ध है जिसके लिए भविष्य में भी विशेष अभियान चलाए जाएंगे ताकि जो अवैध खनन करने वाले होते हैं. वह आमजन को किसी तरह का नुकसान ना पहुंचा सके बी0बी0एन0 मोहित चावला ने कहा कि पुलिस की जनता से भी अपील है कि अवैध खनन की रोकथाम हेतू पुलिस का सहयोग करें ।