सिरमौर- नरेश कुमार राधे
वन विभाग की टीम ने भगानी-मानपुर देवड़ा वन बीट में अवैध खनन पर कार्रवाई की है। वन टीमों ने यहां अवैध खनन में जुटे दो ट्रैक्टरों के संचालकों से 35,250 रुपये जुर्माना वसूला है।
जानकारी के अनुसार विभाग को शिकायत मिली थी कि भगानी-मानपुर दवेड़ा वन क्षेत्रों में लगातार अवैध खनन हो रहा है। इसके बाद डीएफओ पांवटा के निर्देश के बाद दो टीमों का गठन किया गया।
पहली टीम में बीओ सुरेश कुमार, वनरक्षक प्रवीण कुमार और वन कर्मी मदन लाल शामिल रहे। दूसरी टीम में प्रवीण कुमार और उनके साथी रहे।
इन टीमों ने भगानी और मानपुर देवड़ा वन बीट में दबिश दी। यहां अवैध खनन में जुटे दो ट्रैक्टरों को कब्जे में लिया। इनमें से एक ट्रैक्टर संचालक से 16,750 रुपये और दूसरे को 18,500 रुपये जुर्माना वसूला।
डीएफओ कुणाल अंग्रीश ने इसकी पुष्टि की है।