सिरमौर – नरेश कुमार राधे
पांवटा साहिब पुलिस की टीम गश्त और यातायात जांच के दौरान जल शक्ति विभाग कार्यालय के पास, गर्ल्स स्कूल पांवटा साहिब में मौजूद थी। इसी दौरान यमुनाघाट की ओर से आ रही कार (HP71-6317) को रोकने का इशारा किया गया। कार चालक ने वाहन साइड में खड़ा किया और पूछताछ में अपना नाम यादवेन्द्र सिंह पुत्र हुकम सिंह, निवासी वरदान भवन, पुलिस कॉलोनी ददाहू, तहसील ददाहू, जिला सिरमौर बताया।
तलाशी के दौरान चालक के साथ वाली अगली सीट पर रखे बैग में प्लास्टिक की थैली में 10 शीशी, 100 मिलीलीटर प्रत्येक, Triprolidine Hydrochloride & Codeine Phosphate Syrup (Lykarex-T Cough Syrup 100 ml) बरामद हुई। आरोपी यादवेन्द्र सिंह कोई वैध पर्ची या परमिट पेश नहीं कर सका, जिससे यह कार्रवाई ND&PS एक्ट के तहत अपराध मानी गई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत से पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त किया गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उक्त प्रतिबंधित सिरप कहां से लाया गया था और इसका वितरण कहां किया जाना था।