धर्मशाला, 27 मार्च- राजीव जसबाल
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट पर जिला स्तरीय जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ गुरूदर्शन गुप्ता ने की।
उन्होंने बताया कि जिला में लिगांनुपात में सुधार लाने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं तथा इसी क्रम में जिले में अल्ट्रासाउंड सुविधा वाले सभी सरकारी एवं निजी संस्थानों में अल्ट्रासाउंड मशीनों में विशेष प्रकार की ट्रेकिंग डिवाइस लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउंड केंद्रों की नियमित जांच की जा रही है ताकि किसी भी स्तर पर नियमों की अनदेखी न हो।
उन्होंने जिला में लैंगिक असुंतलन को दूर करने के लिए सभी के सक्रिय सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड से पूर्व भरे जाने वाले फार्म एफ 16 को भी ऑनलाइन भरने के लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है।
उन्होंने सभी अल्ट्रासाउंड संस्थानों के संचालकों से इस सॉफ्टवेयर को अपनाने का आग्रह किया। ट्रेकिंग डिवाइस की कार्य प्रणाली बारे जानकारी देते हुये उन्होंने कहा कि इस डिवाइस को निर्मित करने वाली कम्पनी हर संस्थान में अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ इसे जोड़ेगी, जिससे अल्ट्रासाउंड मशीन के कार्य की पूरी निगरानी सम्भव होगी।
उन्होंने कहा कि लिंग चयन एवं कन्या भू्रण हत्या के विरूद्ध सभी के सम्बन्धित प्रयासों एवं सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि लोगों के रचनात्मक सहयोग से कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाया जा सकता है।
इस बैठक में क्षेत्रीय अस्पताल से डॉ. अजय दत्त, डॉ. अनुपमा कपूर, सहायक जिला अटॉर्नी शोभा डढवाल, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी विनय शर्मा सहित गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।