हिमाचल प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2010 बैच के अधिकारी है अमित मेहरा
चम्बा, 20 जून – भूषण गुरुंग
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2010 बैच के अधिकारी अमित मेहरा ने चंबा ज़िला के नए अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी (एडीएम) के रूप में कार्यभार संभाला है।
अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी चंबा का पदभार ग्रहण करने से पहले वे ज़िला कांगड़ा में अतिरिक्त पंजीयक सहकारी सभाएं का कार्यभार संभाल रहे थे। इससे पहले भी उन्होंने चंबा में इसी पद पर अपनी सेवाएं प्रदान की हैं।
वह चंबा के विभिन्न उप मंडलों में उपमंडल अधिकारी नागरिक (एसडीएम) के पद पर रह चुके हैं। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न स्थानों में भी महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान की हैं।
अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी चंबा का कार्यभार संभालने के उपरांत उन्होंने ज़िला चंबा के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित बनाने तथा सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं कार्यक्रमों के सफल कार्यान्वयन में अपनी विशेष प्राथमिकता व्यक्त की है।