चम्बा – व्यूरो रिपोर्ट
अमर नाथ और केदारनाथ की तर्ज पर पवित्र मणिमहेश यात्रा का स्वरूप बढ़ाने में अब तक की सरकारें नाकाम रही हैं। इसे लेकर जनजातीय क्षेत्र भरमौर की जनता में नाराजगी है। क्योंकि इस यात्रा को डेढ़ माह तक करने की यहां के लोग लंबे समय से मांग कर रहे हैं।
लेकिन आज दिन तक उनकी यह मांग किसी भी सरकार ने पूरी नहीं की है। यही कारण है कि यहां के लोगों में कांग्रेस और भाजपा के प्रति काफी नाराजगी है। इसका खामियाजा दोनों पार्टियों के नेताओं को विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।
मणिमहेश यात्रा पर भरमौर क्षेत्र के सैकडों लोगों का व्यवसाय जुड़ा है। इसी यात्रा के दौरान किसान और बागवान अपनी फसलों की बिक्री करते हैं। ऐसे में जब यात्रा का स्वरूप बढ़ेेगा तो उनके लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। साथ ही देश और प्रदेश के श्रद्धालु मणिमहेश के आसानी से दर्शन कर पाएंगे।
मौजूदा समय में यह यात्रा मात्र 15 दिन चलती है। इस यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। कम समय अवधि होने के कारण एक दिन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मणिमहेश का रूख करते हैं। इसकी वजह से वहां भीड़ का माहौल रहता है। ऐसे में यात्रा का स्वरूप बढ़ने से श्रद्धालु आराम से यात्रा कर पाएंगे।
इतना ही नहीं यात्रा के दौरान भरमौर के बागवान अपने सेब की फसल को भारी संख्या में बेचते हैं। क्योंकि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु अपने साथ भरमौर के सेब की पेटी अवश्य लेकर जाते हैं। इसके अलावा राजमाह और अखरोट का उत्पादन करने वाले किसानों की भी इस यात्रा के दौरान चांदी होती है।
वहीं, मणिमहेश यात्रा के दौरान विभिन्न पड़ावों पर स्थानीय लोग टैंट सहित ढाबों की व्यवस्था करते हैं। जहां पर उनकी यात्रा के दौरान अच्छी कमाई होती है।
यात्रा का स्वरूप बढ़ाने का करेंगे प्रयास
भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर जनक राज ने बताया कि यात्रा का स्वरूप बढ़ाने के लिए किसी ने कोई प्रयास किया है। इसकी उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन वे विधानसभा पहुंचने के बाद इसको लेकर अवश्य अपने पूर्ण रूप से प्रयास करेंगे।
सत्ता में आने पर उठाएंगे उचित कदम
कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने मणिमहेश यात्रा के बेहतर इंतजाम के लिए कई प्रयास किए, लेकिन भाजपा सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा सकी। सरकार बनने पर यात्रा का स्वरूप बढ़ाने में उचित कदम उठाए जाएंगे।