कुल्लू, 11 मार्च – अजय सूर्या
जिला मुख्यालय में स्थित अमर टैक्स शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से अग्निकांड का मामला सामने आया है। घटना में तकरीबन 50 लाख के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार देर रात अचानक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लग गई। आस-पास के लोगों ने जब धुआं निकलता देखा तो इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का लाखों का नुकसान हो चूका था।
घटना दमकल विभाग के मुख्य कार्यालय से करीब 500 मीटर दूर घटित हुई जिस कारण समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत यह रही कि कॉम्प्लेक्स का कुछ हिस्सा आग लगने से बचा लिया गया। अगर घटना थोड़ी दूर होती तो दमकल विभाग के देरी से पहुंचने पर कॉम्प्लेक्स का काफी नुकसान हो सकता था।