अमरीका में भारतीय की निर्मम हत्या, पत्नी-बेटे के सामने काट दिया सिर, फिर कूड़ादान में फेंका

--Advertisement--

टेक्सास के डैलस में पत्नी-बेटे के सामने काट दिया सिर, फिर कूड़ादान में फेंका

हिमखबर डेस्क 

अमरीका में टेक्सास के डैलस से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जिसने भारतीय समुदाय को हिला कर रख दिया है। पुलिस के मुताबिक, 50 वर्षीय भारतीय मूल के चंद्रमौली नागमल्लैया की एक मोटल में बेरहमी से हत्या कर दी गई।

सबसे दर्दनाक बात यह है कि यह हमला उनके परिवार की आंखों के सामने हुआ। आरोपी ने उसका गला काट दिया और सिर को फुटबॉल की तरह उछाला।

यह वारदात डैलस के डाउनटाउन स्वीट्स मोटल में हुई, जो इंटरस्टेट-30 हाईवे के पास टेनिसन गोल्फ कोर्स के करीब स्थित है।

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी कार के पार्किंग में पीडि़त का सिर काटते हुए, फिर उसे दो बार लात मारते हुए और बाद में कूड़ेदान में फेंकता दिख रहा है।

रिपोट्र्स के मुताबिक मोटल में काम करने वाले 37 वर्षीय योरडानिस कोबोस-मार्टिनेज को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस की जांच में सामने आया कि घटना से कुछ समय पहले नागमल्लैया ने आरोपी और उसकी महिला सहकर्मी से कहा था कि वे मोटल का खराब वॉशिंग मशीन इस्तेमाल न करें।

यह बात उन्होंने महिला कर्मचारी से कहकर अनुवाद करवाया। इसी पर आरोपी भडक़ गया और विवाद बढऩे लगा। बताया जाता है कि आरोपी अचानक कमरे से बाहर निकला और अपने पास मौजूद हथियार से नागमल्लैया पर हमला कर दिया।

पीडि़त मदद के लिए बाहर भागे, लेकिन आरोपी उनका पीछा करते हुए पार्किंग तक पहुंचा। इस दौरान नागमल्लैया की पत्नी और बेटा भी बाहर आए और बीच-बचाव करने की कोशिश की। मगर आरोपी ने उन्हें धक्का देकर दूर कर दिया और हमला जारी रखा।

मौके पर मौजूद लोग यह दृश्य देखकर सहम गए। वारदात के तुरंत बाद डालास फायर रेसक्यू की टीम वहां पहुंची और खून से सने आरोपी का पीछा किया। थोड़ी देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पटवारी के 530 और नर्सों के 312 पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी तक

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने शनिवार...

भारत व साऊथ अफ्रीका टी-20 मैच की सस्ती टिकटें बिकीं, मैच को लेकर दिल्ली से गग्गल हवाई सफर भी हुआ महंगा

हिमखबर डेस्क  धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 14 दिसम्बर...