कोटला -स्वयम:
ग्राम पंचायत भाली के अभिषेक समयाल पुत्र प्रदीप कुमार गांव भनियाडी (33 मील) ने 3 वर्ष एनडीए मे ट्रेनिंग पूरी करके 12 जनवरी 2021 को इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून मैं प्रवेश किया है। अभिषेक समयाल ने बताया कि मैंने प्रारंभिक शिक्षा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल भाली में ग्रहण की है । अभिषेक ने 2017 में यूपीएससी के तहत एनडीए की परीक्षा दी थी । और प्रथम अवसर में परीक्षा पास की । और एसएसबी साक्षात्कार भोपाल में हुआ उसमें भी सफल रहे। और 1 जनवरी 2018 से 31 दिसंबर 2020 तक नेशनल डिफेंस एकेडमी पुणे मे ट्रेनिंग करने के बाद आई एम ए देहरादून मे प्रवेश किया । अभिषेक सम्याल की माता ग्रहणी और पिता सेना से Hony Captain के रैंक से सेवानिवृत्त हुए हैं। अभिषेक सम्याल एनडीए और उसके बाद आई एम ए के लिए चयनित होकर अपने परिवार के साथ साथ अपने क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है।