शिमला, 07 मार्च – नितिश पठानियां
हिमाचल के स्कूलों में बच्चों को देशभक्ति के लिए प्रेरित करने और शहीदों के प्रति उनके मन में सम्मान देने के लिए शिक्षा विभाग ने नई पहल शुरू की है। इसके तहत प्रदेश के वरिष्ठ माध्यमिक और हाई स्कूलों को अब शहीदों के नाम से जाना जाएगा। प्रदेश में करीब 10 ऐसे स्कूल है जिनके नाम बदल दिए गए हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी की गई है।
शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर यह अधिसूचना उपलब्ध है। इसमें शिमला, सिरमौर, मंडी, कांगड़ा के स्कूल शामिल है। शिमला जिला के जुब्बल स्कूल को अब ठाकुर रामलाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुब्बल से जाना जाएगा।
इसके साथ ही कांगड़ा जिला में गग्गल स्कूल को अब चौधरी ताराचंद स्कूल, सिरमौर जिला में नारंग स्कूल को पंडित दुर्गा दत्त, कांगड़ा जिला में ढह स्कूल को मेजर सोमनाथ शर्मा, कांगड़ा में हलेड स्कूल को शाहिद अनिल चौहान, मंडी में टिकरू स्कूल को शहीद प्रताप सिंह, हमीरपुर में बरारा स्कूल को शहीद कृष्ण कुमार, हमीरपुर जिला में हमीरपुर स्कूल को शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा, कांगड़ा जिला में परोर स्कूल को शहीद सुरेंद्र सिंह और शिमला जिला में बाई चिड़ी स्कूल को शहीद वेद प्रकाश के नाम से जाना जाएगा।
वर्तमान सरकार ने प्रदेश में पहली बार यह व्यवस्था लागू की है। इसका मकसद स्कूली बच्चों को देशभक्ति के लिए प्रेरित करना है।