लंज – निजी संवाददाता
नगरोटा सूरियां-लंज सड़क मार्ग पर अब वाहन चालकों को हिचकोले नहीं खाने पड़ेंगे। आज से इस सड़क मार्ग पर पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
इसके चलते नगरोटा सूरियां लंज सड़क मार्ग पर बासा चौक से लंज तक 29 मार्च से 26 अप्रैल तक आवाजाही बंद रहेगी और लंज व धर्मशाला की ओर जाने वालों के लिए नगरोटा सूरियां-बासा चौक-जरपाल-बलदोआ-हरचक्कियां-लंज सड़क मार्ग से वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
नगरोटा सूरियां-लंज मार्ग पिछले दस सालों से खड्ड का रूप धारण कर चुका था। धर्मशाला और गगल से नगरोटा सूरियां में पौंग झील की सुंदरता को निहारने के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए आवाजाही का एकमात्र यही सड़क मार्ग है, पर अब पर्यटको के साथ आवाजाही करने वाले वाहन चालक सड़क की दुर्दशा देख कतराते हैं।
कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने ज्वाली हलके के लोक निर्माण उपमंडल नगरोटा सूरियां के तहत पड़ने वाली इस सड़क के निर्माण को हरी झंडी दी।
दस करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क का टेंडर दिल्ली की एक कंपनी को अवार्ड हुआ है और सड़क का निर्माण एफडीआर (फुल डेप्थ रिकलेमेशन) तकनीक से किया जा रहा है और इसके निर्माण के बाद पांच साल तक रखरखाब की जिम्मेवारी भी कंपनी ही करेगी।
लोक निर्माण विभाग उपमंडल नगरोटा सूरियां एसडीओ अंकित चौधरी के बोल
इस संबंधी लोक निर्माण उपमंडल नगरोटा सूरियां के एसडीओ अंकित चौधरी ने बताया कि नगरोटा सूरियां-लंज मार्ग का बासा चौक से पीरबिंदली तक सड़क के पुनर्निर्माण के कारण 29 मार्च से 26 अप्रैल तक इस मार्ग पर सभी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी और वाहनों की आवाजाही के लिए बासा चौक से जरपाल-बलदोआ-हारचक्कियां-लंज मार्ग पर वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।