अब मकड़ाहन वार्ड के बाशिंदों को नहीं होगी पेयजल किल्लत

--Advertisement--

मकड़ाहन ट्यूबवेल को पतन ट्यूबवेल से जोड़ कर समस्या का किया समाधान

ज्वाली – अनिल छांगु

नगर पंचायत जवाली के अधीन वार्ड नं-दो मकड़ाहन के बाशिंदों को अब गर्मियों में पेयजल किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

मकड़ाहन ट्यूबवेल को पतन ट्यूबवेल के साथ जोड़ा गया है तथा जब भी मकड़ाहन ट्यूबवेल में कोई तकनीकी खराबी आएगी तो पतन ट्यूबवेल से पेयजल सप्लाई दी जाएगी और अगर पतन ट्यूबवेल में कोई तकनीकी खराबी आएगी तो मकड़ाहन ट्यूबवेल से पेयजल की सप्लाई जनता को दी जाएगी।

दोनों ट्यूबवेलों को आपस में जोड़ने से मकड़ाहन के बाशिंदों ने राहत की सांस ली है। सोमवार को मकड़ाहन ट्यूबवेल में तकनीकी खराबी आ गई, तो पतन ट्यूबवेल से मकड़ाहन के बाशिंदों को पानी की सप्लाई पहुंचाई गई। जिससे जनता को पेयजल किल्लत का सामना नहीं करना पड़ा। लोगों को पर्याप्त पेयजल मिला तथा लोगों ने राहत की सांस ली।

मकड़ाहन वार्ड के पार्षद एवी पठानिया, गगन सिंह, रसाल सिंह, संदीप सिंह, सरताज, बिहारी लाल, मोती राम, छज्जू राम, कर्म सिंह, मुलख राज चौधरी, रक्षपाल सिंह, देव राज चौधरी, विशंभर पगडोत्रा, बलदेव पगडोत्रा, किशोर शर्मा, प्रकाश चौधरी सहित बाशिंदों ने कृषि एवं पशुपालन मंत्री चन्द्र कुमार, जल शक्ति विभाग के अधिकारियों का आभार जताया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...