‘अब नहीं बचूंगा’ गन का लाइसेंस मांगा था’, हमले के बाद IGMC में एडमिट पूर्व कांग्रेस MLA बंबर ठाकुर का पहला बयान, हड्डी में फंसी गोली

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल प्रदेश के पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर का शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पर गोलीकांड के बाद बंबर ठाकुर ने पहली प्रतिक्रिया दी है। अहम बात है कि अब तक बंबर ठाकुर के शरीर से गोली नहीं निकाली गई है।

बंबर ठाकुर ने कहा कि नशा माफिया ने उन पर हमला किया और मुझे जान से मारकर रास्ते से हटाने की साजिश रची गई है। साथ ही मेरे पूरे परिवार को खतरा है। बंबर ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हमले से पहले रेकी की गई और अभ्यास भी किया गया। इस दौरान 20–25 राउंड फायर किए गए।

बंबर ठाकुर ने हमले के पीछे भाजपा विधायक त्रिलोक जम्मवाल का हाथ बताया और उनका नाम लिया। बंबर ठाकुर ने कहा कि कुलदीप नाम के शूटर को हरियाणा से लाया गया था और 23 फरवरी 2024 में उसे लाया गया था। ये आरोपी अब तक पकड़ा गया नहीं है औऱ भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल को इन माफिया का सरंक्षण है। जम्वाल को फंडिंग भी ये लोग करते हैं। मेरे बेटे पर भी चुनाव के दौरान हमला किया है।

बंबर ने सीएम से अपील की है कि मैं बच गया और 25 गोलियां चल रही है और परिवार को खतरा है। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई जारी है। बंबर ने कहा था कि उन्हें अंदेशा था और इसलिए वह घर से बाहर नहीं गए थे और घर पर ही सब लोग उन्हें रंग लगा रहे थे।

शिवरात्रि के दिन भी मुझे पर हमले का प्लान किया था। इससे पहले, जंगल में फायरिंग की भी प्रेक्टिस की गई थी। उन्होंने कहा कि मैंने और बेटे के लिए भी गन लाइसेंस भी मांगा था। बंबर ने बताया कि उन्होंने सुरक्षा की मांग की थी और बंदूक के लाइसेंस के लिए भी आवेदन किया था, लेकिन गृह विभाग ने अनुमति नहीं दी।

उन्होंने बताया कि थाई के ऊपर जांघ में गोली लगी है और हड्डी में गोली फंसी है। इसे निकालने के लिए डॉक्टर फैसला लेंगे। वहीं, पीएसओ के पेट से आरपार गोली हुई है। बंबर ठाकुर ने पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं और कहा कि मुझे खतरा है और मेरा बचना अब मुश्किल है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...