‘अब नहीं बचूंगा’ गन का लाइसेंस मांगा था’, हमले के बाद IGMC में एडमिट पूर्व कांग्रेस MLA बंबर ठाकुर का पहला बयान, हड्डी में फंसी गोली

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल प्रदेश के पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर का शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पर गोलीकांड के बाद बंबर ठाकुर ने पहली प्रतिक्रिया दी है। अहम बात है कि अब तक बंबर ठाकुर के शरीर से गोली नहीं निकाली गई है।

बंबर ठाकुर ने कहा कि नशा माफिया ने उन पर हमला किया और मुझे जान से मारकर रास्ते से हटाने की साजिश रची गई है। साथ ही मेरे पूरे परिवार को खतरा है। बंबर ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हमले से पहले रेकी की गई और अभ्यास भी किया गया। इस दौरान 20–25 राउंड फायर किए गए।

बंबर ठाकुर ने हमले के पीछे भाजपा विधायक त्रिलोक जम्मवाल का हाथ बताया और उनका नाम लिया। बंबर ठाकुर ने कहा कि कुलदीप नाम के शूटर को हरियाणा से लाया गया था और 23 फरवरी 2024 में उसे लाया गया था। ये आरोपी अब तक पकड़ा गया नहीं है औऱ भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल को इन माफिया का सरंक्षण है। जम्वाल को फंडिंग भी ये लोग करते हैं। मेरे बेटे पर भी चुनाव के दौरान हमला किया है।

बंबर ने सीएम से अपील की है कि मैं बच गया और 25 गोलियां चल रही है और परिवार को खतरा है। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई जारी है। बंबर ने कहा था कि उन्हें अंदेशा था और इसलिए वह घर से बाहर नहीं गए थे और घर पर ही सब लोग उन्हें रंग लगा रहे थे।

शिवरात्रि के दिन भी मुझे पर हमले का प्लान किया था। इससे पहले, जंगल में फायरिंग की भी प्रेक्टिस की गई थी। उन्होंने कहा कि मैंने और बेटे के लिए भी गन लाइसेंस भी मांगा था। बंबर ने बताया कि उन्होंने सुरक्षा की मांग की थी और बंदूक के लाइसेंस के लिए भी आवेदन किया था, लेकिन गृह विभाग ने अनुमति नहीं दी।

उन्होंने बताया कि थाई के ऊपर जांघ में गोली लगी है और हड्डी में गोली फंसी है। इसे निकालने के लिए डॉक्टर फैसला लेंगे। वहीं, पीएसओ के पेट से आरपार गोली हुई है। बंबर ठाकुर ने पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं और कहा कि मुझे खतरा है और मेरा बचना अब मुश्किल है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

चम्बा के उरेई-सांबरा मार्ग पर दरकी पहाड़ी, नया बना पुल क्षतिग्रस्त

चम्बा - भूषण गुरुंग हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले...

HRTC: खाते में आ गए 10 करोड़, हिमाचल के इन कर्मचारियों को सरकार ने कर दिया खुश

शिमला - नितिश पठानियां सरकार ने अपने वादे के...

एबीवीपी के विरुद्ध शिमला पुलिस कर रही एकतरफा कार्यवाही : नैंसी अटल

पुलिस प्रशासन की एक तरफ कार्यवाही के विरुद्ध उपआयुक्त...