चंबा- धर्म नेगी
जिले में 15 से 18 वर्ष की आयु वाले बीस हजार किशोरों को स्वास्थ्य विभाग को-वैक्सीन की पहली डोज लगा चुका है। तीस हजार किशोरों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। बारिश और बर्फबारी की वजह से इस अभियान में थोड़ी रुकावट आई है।
उम्मीद है कि आने दिनों में विभाग लक्ष्य को पूरा करेगा। तीस हजार किशोरों को पहली डोज लगाने के 28 दिनों बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी। कोरोना से तीसरी लहर से किशोरों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को-वैक्सीन लगाकर सुरक्षित कर रहा है। स्वास्थ्य टीमें बर्फबारी और बारिश में स्कूलों में जाकर किशोरों को वैक्सीन लगा रही हैं। कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा संक्रमित होने की आशंका जताई गई है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और सरकार किशोरों को को-वैक्सीन लगा रही है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर करण हितैषी ने बताया कि जिले में तीस हजार किशोरों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसे आगामी दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके बाद दूसरी डोज लगाने का अभियान छेड़ा जाएगा।

