अप्रेन्टस्शिप मेलें में 24 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार 

--Advertisement--

अप्रेन्टस्शिप मेलें में 24 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार।

हिमखबर डेस्क 

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) हमीरपुर में दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को प्रधानमंत्री नैशनल अप्रेन्टस्शिप

मेला- अकतूबर 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री अभिषेक कुमार गर्ग, आई.ए.एस., अतिरिक्त

उपायुक्त, हमीरपुर (हि.प्र.) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री कपिल ठाकुर,

प्रधानाचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रेल, जिला हमीरपुर; श्री अनिल पठानिया, प्रधानाचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण

संस्थान लम्बलू, जिला हमीरपुर; तथा श्रीमती आशा रानी अनुदेशिका इलेक्ट्रानिक्स मकैनिक्स, औद्योगिक प्रशिक्षण

संस्थान सुजानपुर, जिला हमीरपुर उपस्थित रहे । इस मेले में प्रमुख कंपनियों जैसे वर्धमान यार्न एंड थ्रेड्स लिमिटेड

होशियारपुर, अलायंस जॉब मोहाली, वर्धमान टेक्सटाइल्स बद्दी, तथा सोभाग्य प्रा. लि. लुधियाना ने भाग लिया।

संस्थान के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने मुख्य अतिथि श्री अभिषेक कुमार गर्ग को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित

किया । साथ ही विभिन्न सहभागी कंपनियों के एच.आर. प्रतिनिधियों को भी उनके सहयोग हेतु स्मृति चिन्ह भेंट कर

सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख हैं — श्री राम उपाध्याय एवं श्री विनीत शर्मा (एच. आर. वर्धमान टेक्सटाइल्स,

बद्दी), सुश्री श्वेता एवं सुश्री किरण अतवाल (लेबर वेलफेयर रिक्रूटर्स, वर्धमान यार्न एंड थ्रेड्स लिमिटेड, होशियारपुर),

श्री प्रवीण एवं श्री उज्ज्वल द्विवेदी (एच.आर. प्रतिनिधि, अलायंस जॉब, मोहाली), तथा श्रीमती तजिंदर एवं श्री संजय

सिंह (सोभाग्य प्रा. लि., लुधियाना)। मुख्य अतिथि श्री अभिषेक गर्ग ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में प्रशिक्षणार्थियों को

अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने और उसे प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम करने का आह्वान किया। उन्होंने

अभयार्थियों को डिप्लोमा एवं डिग्री के बाद अप्रेंटिसशिप करने और आगे चलकर उद्यमिता (Entrepreneurship)

के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इन कंपनियों ने विभिन्न ट्रेडों के उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार के

अवसर प्रदान किए। इस अवसर पर लगभग 189 अभयार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया, जिनमें से 56 अभयार्थियों का

पंजीकरण अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर किया गया। इनमें से सोभाग्य प्रा. लि. लुधियाना द्वारा 02 महिला अभ्यर्थियों का चयन

किया गया, वर्धमान यार्न एंड थ्रेड्स लिमिटेड, होशियारपुर द्वारा 06 अभ्यर्थियों का चयन किया गया अलायंस जॉब,

मोहाली द्वारा 13 अभ्यर्थियों का चयन किया गया तथा वर्धमान टेक्सटाइल्स, बद्दी द्वारा 03 अभ्यर्थियों का चयन किया

गया । कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि, सभी अतिथियों, सहभागी कंपनियों एवं उपस्थित

अभ्यर्थियों का हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को उद्योग जगत से जोड़ने तथा उन्हें

व्यावहारिक प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...