अपनी मांगो को लेकर थ्योन फार्मा के कामगार हड़ताल पर,कंपनी गेट पर की नारेबाजी

--Advertisement--

नालागढ़, सुभाष चंदेल

नालागढ़ के सैणी माजरा में स्थित थ्योन फार्मा कंपनी के कामगारों ने अपनी मांगो को लेकर वीरवार को हड़ताल की। इस दौरान कामगारों ने कंपनी के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। वीरवार को पूरा दिन कामगाज बंद रहा। इस दौरान नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर भी वर्करों के समर्थन में आए और उन्होंने वर्करों का आश्वासन दिया कि उनकी मांगो को लेकर कंपनी प्रबंधकों के साथ बातचीत की जाएगी।

कंपनी के सैंकड़ों कामगार सुबह कंपनी गेट पर एकत्रित हुए। कामगारों ने बताया कि उन्हेें हर साल रि ज्वाईनिंग दी जाती है। इंक्रीमेंट के नाम पर कामगारों को कुछ नहीं दिया जाता है। लॉक डाउन के बाद सभी कामगारों को नए सिरे से रखा गया। जिससे उन्हें नाम मात्र वेतन वृद्धि की गई। कुछ कामगारो को तीन साल के बाद मात्र पांच फीसदी वेतन वृद्धि की गई। जबकि 25 फसदी होनी चाहिए थी।

कामगार सुमन गिरी, पवन शर्मा, सुशील कुमार, गुलशन, बिरेंंद्र कुमार, मुन्ना कुमार, सुमीत तिवारी, जितेंद्र सिंह, रविंद्र कुमार, मुकेश चंदेल, धर्मेश, शंकर अंकित समेत दर्जनों कामगारों न ेबताया कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

कामगारों ने बताया कि उनकी कंपनी में कोई यूनियन नहीं है। लेकिन उसके बावजूद भी कामगारों को ओवर टाईम में कटौती की जा रही है। उधर, महिला कामगारों ने बताया कि अगर शौचालय में किसी महिला को देर हो जाती है तो उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाएगा।

अगर कोई महिला कामगार अपने किसी जरूर काम से अवकाश लेती है तो चार दिन के बाद उसका गेट बंद कर दिया जाता है। उधर, कंपनी के संचालकों ने किसी प्रकार की टिप्पणी देने से इंकार कर दिया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...