अपनी मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से मिलेंगे पंचायत के माध्यम से लगे जल रक्षक जवालू राम !
मंडी – अजय सूर्या
जल रक्षक महासंघ के सदस्य अपनी मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री जिसे आने वाले 10 अप्रैल से 14 के बीच में शिमला में मिलेंगे!
माननीय मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री ने जल रक्षक महासंघ के सदस्यों को पूर्ण आश्वासन दिया है कि अप्रैल माह में उनकी प्रमुख मांग उनका कांटेक्ट पर आने का टाइम पीरियड 12 वर्ष से घटाकर 8 वर्ष कर दिया जाएगा।
जिसके लिए वह काफी लंबे समय से सरकार के समक्ष अपनी मांगे रख रहे हैं। हिमाचल के समस्त जल रक्षकों को माननीय मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री जी पर पूरा भरोसा है कि इस बार उनके साथ अनदेखी नहीं की जाएगी।
जल रक्षक महासंघ प्रदेश अध्यक्ष रूपलाल उर्फ जवालू, उपाध्यक्ष बबलू वर्मा, टेकचंद, सुनील, सचिव डोलम चंद्र, मीडिया प्रभारी मीना ठाकुर, बबलू, पुष्पराज, कोषाध्यक्ष हरि, डिस्ट्रिक्ट प्रधान सनी, राजेश, इकबाल, रिंकू भाटिया, प्रमोद, शिवदयाल, रिंपी, मनोज, बबलू आदि का कहना है कि सरकार उनके प्रमुख मांग को पूरा करती है तो हिमाचल के समस्त जल रक्षकों के द्वारा सरकार के पक्ष में महा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें हिमाचल के समस्त जल रक्षक भाग लेंगे और सरकार के सदा आभारी रहेंगे।

