अनोखी मिसाल: शिक्षिका ललिता कुमारी ने पहली सैलरी से जरूरतमंद बच्चों के लिए बनवाए ट्रैक सूट

--Advertisement--

शिक्षिका ललिता कुमारी ने पहली सैलरी से जरूरतमंद बच्चों के लिए बनवाए ट्रैक सूट

सिरमौर – नरेश कुमार राधे

अक्सर आप अपनी पहली सैलरी का क्या करते हैं? कुछ लोग अपने माता-पिता को देते हैं तो कुछ अपनी पहली सैलरी से अपने लिए कुछ अच्छी चीजें खरीदते हैं। सबका अलग-अलग तरीका और सोच रहती है। लेकिन हिमाचल प्रदेश की एक शिक्षिका ने अलग मिसाल पेश की है।

सिरमौर जिला के राजगढ़ क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली में नव नियुक्त इतिहास प्रवक्ता ललिता कुमारी ने अपनी पहली पूरी तनख्वाह विद्यालय के जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए ट्रैक सूट बनवाने हेतु दान कर एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की है।

ललिता कुमारी ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित परीक्षा कठिन परिश्रम और सीमित संसाधनों के बीच उत्तीर्ण की है। ललिता कुमारी ने कहा कि वे आर्थिक तंगी में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की मजबूरी और संघर्ष को भली-भांति समझती हैं और भविष्य में भी इस दिशा में सहायता करती रहेंगी।

विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने ललिता की इस पहल की पुष्टि करते हुए कहा कि यह विद्यालय के इतिहास में एक अभूतपूर्व और सराहनीय कार्य है। उन्होंने बताया कि यद्यपि शिक्षक समय-समय पर विद्यार्थियों की सहायता करते आए हैं, लेकिन पूरे महीने का वेतन दान करना एक विलक्षण उदाहरण है।

इस प्रेरक कार्य के लिए विद्यालय की संरक्षक व पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज ठाकुर और स्थानीय पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर ने प्रवक्ता ललिता कुमारी का आभार जताते हुए कहा कि यह कदम गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को सम्मानजनक रूप से शिक्षा प्राप्त करने में मददगार साबित होगा।

विद्यालय के अन्य शिक्षक और गैर-शिक्षण स्टाफ ने भी ललिता कुमारी के इस कार्य की सराहना की और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...