ज्वाली- माधवी पंडित
न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ ब्लॉक ज्वाली की एक बैठक रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली(एन पीएस ई ए) जिला कांगड़ा अध्यक्ष राजिंदर मन्हास की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिसमें जवाली खण्ड की कार्यकारणी का पुनर्गठन किया गया ।जिसमें अनिल शर्मा को प्रधान व अनिल चौधरी को महासचिव चुना गया । इससे पहले ब्लॉक जवाली के प्रधान अनिल शर्मा द्वारा ब्लॉक निधि का वर्ष भर का आय व व्यय का लेखा जोखा रखा गया और खंड स्तर पर संघ को मजबूत करने की बात रखी गई ।
साथ ही इस बात पर चर्चा हुई कि किस प्रकार पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करवाने के आन्दोलन को और भी मजबूती प्रदान की जाए ।
इस मौके पर महासचिव अनिल कुमार शिक्षा विभाग, कोषाध्यक्ष जीत कुमार शिक्षा विभाग , वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक शर्मा वन विभाग , समरजीत सिंह उपाध्यक्ष , नवनीत उपाध्यक्ष पवन दीवान शिक्षा विभाग संजीव कुमार पशुपालन विभाग पायल कुमारी आयुर्वेदिक विभाग आयुषी सुनीता रानी शिक्षा विभाग नितिन कुमार राजस्व विभाग मनीष कुमार उपाध्यक्ष राजेश राजेश कुमार सह सचिव के रूप में चुना गया ।
आज की बैठक में जिला कांगड़ा उप प्रधान विकास नंदा ,राज्य मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा, वन विभाग सर्कल प्रधान धर्मशाला संदीप गुलेरिया, जीत सिंह, नवनीत कुमार राजस्व अनिल कुमार उपाध्यक्ष शिक्षा विभाग जीवन कुमार सचिव शिक्षा विभाग सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।