बिलासपुर – सुभाष चंदेल
शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर पुलाचड़ में एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में बस चालक घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि बस में सवार अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं।
मिली जानकारी अनुसार चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे पर पुलाचड़ में एक निजी बस सडक़ किनारे पलट गई। बस बागबानी टूर से वापस आ रही थी कि पुलाचड़ के पास हादसा हो गया। वहीं, घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बस सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला।
हादसे में बस चालक घायल हो गया। जिसे तुरंत उपचार के लिए स्वारघाट अस्पताल पहुंचाया। बस में स्वारघाट क्षेत्र के करीब नौ बागबान मौजूद थे तथा कइयों को बस स्टॉप पर उतार दिया था। कुछ दिन पूर्व यह टूर चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी गया था।
हादसे के समय 4 महिलाएं तो 5 व्यक्तियों संग कुल 9 लोग सवार थे, जिन्हें मामूली चोटे आई हैं। हादसे के बाद दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने आनंदपुर से क्रेन मंगवाकर बस को सडक़ से किनारे करके जाम को खुलवाया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।