अनियंत्रित होकर ढांक में गिरी स्कूटी, 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत।
मंडी – अजय सूर्या
जिला शहर के साथ लगती दुदर पंचायत में देर रात को मोड काटते हुए ढांक की ओर स्कूटी लूढ़कने से युवक की मौत हो गई है। कयास लगाए जा रहे है कि ढांक से गिरने के बाद युवक पेड़ के ठूंठ से जा टकराया और यहीं ठूंठ युवक की मौत का कारण बन गया।
पुलिस ने पोस्टमाटर्म के उपरांत अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान तनुज पटियाल (38) पुत्र कंवर सिंह पटियाल निवासी गांव व डाकघर दुदर के रूप में हुई है। मृतक मंडी शहर के सौली खड्ड में दुकान चलाता था।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को तनुज पटियाल स्कूटी से मंडी शहर से अपने घर की ओर जा रहा था। घर से कुछ दूरी पर घट्टा में मोड़ काटते हुए तनुज की स्कूटी स्किड़ होकर ढांक से नीचे की ओर लुढ़क गई।
हांलाकि स्कूटी मात्र 4-5 फीट नीचे ही लुढ़की थी, लेकिन मौके पर पेड़ का ठूंठ होने के कारण तनुज को गंभीर चोंटे लग आ गई। रात को ज्यादा अंधेरा होने कारण तनुज को किसी ने भी गिरते हुए नहीं देखा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उधर घर में सभी परिजन चिंतित थे और देर रात से सुबह तक उसको फोन पर फोन करते रहे, लेकिन कोई जबाव नहीं आया। रविवार तड़के ग्रामीणों ने सड़क किनारे फोन की घंटी की आवाज सुनी तो घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही सदर थाना की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया।
तनुज की दो बहने हैं, जिनकी शादी कब की हो चुकी है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, उसकी 6 और 3 साल की दो बेटियां भी है।
उसके इस तरह से संसार से जाने से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे गांव में मौहाल पूरी तरह से गमगीन हो गया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।