अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ फुट निचे गिरा शराब से लदा ट्रक

--Advertisement--

चम्बा, व्यूरो

तुनुहट्टी-लाहडू मार्ग तुनुहट्टी के समीप शराब की सप्लाई लेकर जा रहा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक राज्य मार्ग से लुढ़कर करीब डेढ़ सौ फुट नीचे पठानकोट-चम्बा एन.एच. पर जा गिरा। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक एच.पी.12डी-8076 मनोज कुमार पुत्र प्यार चंद निवासी बड़ोग तहसील सलूणी चला रहा था।

वह ट्रक में नालागढ़ से शराब की सप्लाई लेकर वीरवार को वाया लाहडू होकर चम्बा के लिए जा रहा था, लेकिन जब यह ट्रक तुनुहट्टी के निकट पहुंचा तो एक खतरनाक मोड़ पर चालक ने अपना नियंत्रण ट्रक से खो दिया। इससे ट्रक राज्य मार्ग से लुढ़कर नीचे एन.एच. पर जा गिरा। ट्रक गिरने की आवाज सुनकर तुनुहट्टी के स्थानीय लोग व बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मी घटनास्थल की और दौड़े।

लोगों द्वारा सबसे पहले ट्रक में सवार चालक की तलाश शुरू की और कुछ ही दूरी पर घायल अवस्था में पड़े चालक को उठाकर सड़क पर लाया गया। पास में खड़ी एक पिकअप में पुलिस दल ने लोगों की मदद से घायल हुए चालक को उठाकर उपचार के लिए नजदीकी हरी गिरी अस्पताल लाया गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए रैफर भी किया गया।

ट्रक क्षतिग्रस्त होने के कारण उसमें लोड़ शराब की पेटियों से शराब की बोतलें नेशनल हाइवे व इसके आस पास बिखर गई, लेकिन लोगों द्वारा मेहनत कर सभी सड़क पर पड़ी बोतलों को हटाया। पुलिस चौकी बकलोह के पुलिस दल ने घटनास्थल पर मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त हुए ट्रक व बची शराब की बोतलों को अपनी निगरानी में लेकर आगामी जांच पड़ताल को शुरू कर दिया है। एस.पी. अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...