अनाथ-विधवाओं के बच्चों को अपने खर्चे पर पढ़ाएगी सरकार, अनिरुद्ध सिंह बोले, जल्द शुरू होगी योजना

--Advertisement--

पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह बोले, प्रदेश में जल्द शुरू होगी सुख शिक्षा योजना

शिमला – नितिश पठानियां

पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही सुख शिक्षा योजना शुरू करेगी। जिसमें अनाथ और विधवा महिलाओं के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसे बच्चा जो एमबीबीएस करना चाहता है, तो उसका खर्च भी सरकार उठाएगी।

पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रदेश दो साल पूरे होने पर बिलासपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कहा कि प्रदेश की पंचायतों में खाली पड़े पंचायत सचिव और जेई के पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। प्रदेश की पंचायतों मेें करीब 2500 पद खाली हैं, जिन्हें भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कहा कि भाजपा ने पांच साल में जितनी नौकरियां दी हैं, उतीन हमने दो साल के कार्यकाल में प्रदेश के युवाओं को दी है। पूर्व की जयराम सरकार ने 2020 में नई पंचायतें तो बना दी, लेकिन स्टाफ की भर्ती नहीं किया। प्रदेश के नौ हजार 355 गांव खुले में शौच मुक्त में घोषित किए गए हैं। पहली जनवरी, 2023 से अब तक 13989 घरेलू शौचायलों का निर्माण किया गया है।

झूठ बोलने में भाजपा माहिर

पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि अगले चुनाव में दोबारा जीत का दम भरा है। कांग्रेस पार्टी एक बार फिर जीत हासिल करेगी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को बहुत झूठ बोलने वाली पार्टी करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं का काम सिर्फ और सिर्फ झूठ फैलाना है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में ट्रांसफर पॉलिसी के लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है।

जनमंच में खाई छह करोड़ की रोटियां

भाजपा ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सरकारी धन का दुरुपयोग किया। जनमंच के नाम पर छह करोड़ रुपए की चपाती खा ली। सत्ता में आने की लालच में उन्होंने कई संस्थान खोल दिए और उनमें स्टाफ की कोई व्यवस्था नहीं की। कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद राजनीतिक लाभ लेने के लिए खोले गए संस्थानों को बंद किया और जिन संस्थानों की जरूरत थी, उन्हें दोबारा शुरू किया गया है। भाजपा ने सत्ता में आने के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग तो किया लेकिन जनता ने उनके साथ नहीं दिया।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

एचआरटीसी के बाद निजी बसों में भी होगा इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन इस्तेमाल, निर्देश जारी

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी के बाद...

महाविद्यालय शाहपुर में मनाई गीता जयंती

शाहपुर - नितिश पठानियां गीता जयंती महोत्सव राजकीय महाविद्यालय शाहपुर...

द हंस फाउंडेशन द्वारा पीएचसी लंज में निःशुल्क ईएनटी एवं स्त्री रोग शिविर

लंज - निजी संवाददाता द हंस फाउंडेशन की मोबाइल...

गीता जयंती के पावन अवसर पर वितरित किया हलवा चने का प्रसाद

डलहौजी/चम्बा - भूषण गुरुंग प्रदेश योजना आयोग के पूर्व सदस्य...