अधिसूचित/विलय विद्यालय भवनों का भविष्य तय, DC ने विभाग को दिए महत्वपूर्ण निर्देश

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

उपायुक्त किन्नौर, डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में रिकांगपिओ में उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में शिक्षा विभाग द्वारा जिला के अधिसूचित/विलय विद्यालयों के भवनों पर बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जिला के उन विद्यालयों के भवनों पर चर्चा की गई, जिन्हें अधिसूचित या विलय किया गया है। उपायुक्त को इस पर किए गए कार्यों और आगामी कार्यवाही से अवगत कराया गया। बताया गया कि जिला में कुल 8 विद्यालयों के भवनों को अधिसूचित किया गया है जबकि 51 विद्यालयों के भवनों को विलय किया गया है।

इसके साथ ही यह भी बताया गया कि अधिसूचित/विलय विद्यालयों के भवनों से कर्मचारियों, विद्यार्थियों, कार्यालय लेखा-जोखा और अन्य आवश्यक सामग्री का स्थानांतरण सुरक्षित रूप से किया जा चुका है।

उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि संभव हो, तो इन अधिसूचित/विलय विद्यालयों के भवनों का उपयोग अन्य कार्यों के लिए किया जाए जैसे लाइब्रेरी, जिम और खेल परिसर के रूप में, ताकि विद्यार्थियों का बौद्धिक और शारीरिक विकास दोनों सुनिश्चित हो सके।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिला के उन विद्यालयों, जो आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आते हैं, को सुरक्षित भवनों में स्थानांतरित किया जाए, ताकि विद्यार्थियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, उप-निदेशक उच्चतर शिक्षा कुलदीप सिंह डोगरा, उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा अरुण गौतम, डाईट रिकांगपिओ के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह नेगी, खंड विकास अधिकारी कल्पा प्यारे लाल नेगी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...