फतेहपुर, अनिल शर्मा
शुक्रबार को बिश्राम गृह फतेहपुर में हमारी पार्टी ,हिमाचल पार्टी के संयोजक डॉक्टर राजन सुशांत ने पत्रकार बार्ता दौरान हाल ही हुए पँचायत चुनाबों दौरान अधिकारियों की गैर जिम्मेदाराना ड्यूटी पर उंगली उठाई ।
उन्होंने कहा लोकतंत्र में यह पहली बार हुआ है जब दोबारा मतगणना की अपील करने बाले प्रत्याशियों को प्रशासन द्वारा जबरदस्ती चुप रहे का दबाब बनाया जा रहा है ।
ताकि सरकार के दबाब में काम कर रहे अधिकारियों को पोल जनता के सामने न खुल सके ।
उन्होंने हाल ही में फतेहपुर में तीन दिन आमरण अनशन करने बाले जिला परिषद बार्ड स्थाना के प्रत्याशी रमेश दत्त कालिया का भी पूरी तरह से समर्थन किया ।
साथ ही कहा ऐसे कई पँचायत समिति ब प्रधान प्रत्याशी भी हैं जिन्हें हेराफेरी कर हराया गया है । उन्होंने कहा कि पँचायत चुनाबों में लोगों ने भाजपा के साथ -साथ कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को भी जमीन पर लाकर पटक दिया है ।
उन्होंने कहा अगर प्रशासन जिला परिषद बार्ड स्थाना की दोबारा मतगणना नही करबाता है या उसके लिये समय निर्धारित नही करता है तो शनिबार 11 बजे फतेहपुर में बड़े आंदोलन की रूपरेखा बनाते हुए आंदोलन को अंजाम दिया जाएगा ।
साथ ही उन्होंने अधिकारियों को भी चेताया कि बो अपनी ड्यूटी का निर्बाहन ईमानदारी से करें अन्यथा प्रशासन द्वारा सताए लोगों को साथ लेकर उनके खिलाफ भी संघर्ष का बिगुल बजाया जाएगा ।
इस मौके पर रमेश दत्त कालिया ,नबीन बटलाड़िया ,राहुल चौहान ,धैर्य सुशांत सहित अन्य उपस्थित रहे ।