दुकानदारों ने दुकानों के बढ़ा रखे हैं छज्जे, सडक़ों तक दुकानदारी करने से हर दिन लग रहा जाम
ज्वाली – व्यूरो रिपोर्ट
नगर पंचायत ज्वाली के अधीन ज्वाली, लब व कैहरियां बाजार अतिक्रमण से सिकुड़ कर रह गए हैं। दुकानदारों द्वारा सफेद लाइन के अंदर तक सडक़ों पर सामान लगा दिया जाता है तथा उसके आगे अपने वाहनों को खड़ा कर देते हैं, जिससे कई बार सडक़ दिखाई भी नहीं देती है।
दूरदराज से आने वाले ग्राहक भी अपने वाहनों को सडक़ पर ही खड़ा कर देते हैं, जिससे जाम लगता है। लोक निर्माण विभाग ज्वाली कार्यालय के बाहर ‘नो पार्किंग’ का बोर्ड लगा हुआ है, लेकिन वहां पर सबसे ज्यादा वाहन खड़े होते हैं। दुकानदारों ने दुकानों के थड़े व छज्जे भी बढ़ा रखे हैं, जो कि सडक़ों तक पहुंच गए हैं।
बाजारों की सडक़ भी टूटी हुई है जिसकी रिपेयर की तरफ भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रशासन द्वारा एक बार दुकानदारों के अतिक्रमण को हटाने के लिए पीला पंजा चलाया गया था, जिसके तहत छज्जे व थड़े हटाए गए थे, लेकिन अब फिर से दुकानदारों ने थड़े व छज्जे बढाने शुरू कर दिए हैं।
कैहरियां से बस अड्डा ज्वाली मार्ग तो काफी संकुचित है, जिसमें लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण को हटाने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
प्रशासन सहित नगर पंचायत ज्वाली द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बुद्धिजीवियों ने प्रशासन व नगर पंचायत जवाली से मांग की है कि बाजारों से अतिक्रमण को हटाया जाए।
दुकानदार सडक़ों पर न करें अतिक्रमण
इस बारे में एसडीएम ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अतिक्रमण को हटाने की मुहिम चलाई जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिस को भी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने दुकानदारों को चेताया है कि सडक़ों पर अतिक्रमण न करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।