अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ व्यक्ति की मौके पर मौत

--Advertisement--

ऊना – अमित शर्मा

दौलतपुर चौक तलवाड़ा मुख्य सड़क के गणु मंदवाड़ा में हिट एंड रन का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें एक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान धर्मपाल निवासी वार्ड नंबर-1 गणु मदवाड़ा रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता तरुण कुमार ने बताया कि गुरुवार रात्रि उसने सड़क पर जोर से कुछ टकराने की आवाज सुनी तो वह सड़क पर पहुंचा, तो देखा कि एक व्यक्ति सड़क पर गिरा पड़ा था। उसके शरीर से खून निकल रहा था और शरीर कोई भी हरकत नहीं कर रहा था। उसने तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन किया, परन्तु उक्त व्यक्ति की मौका पर ही मृत्यु हो चुकी थी।

उन्होंने बताया कि कोई अज्ञात वाहन चालक उक्त व्यक्ति को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। टक्कर मारने वाले वाहन का बंपर टक्कर लगने से टूट कर मौके पर गिर गया था, जिसका रंग सफेद है।

मामले की पुष्टि करते हुए चौकी प्रभारी संजय पटियाल एवं एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है, जबकि आरोपी चालक को पकडऩे के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...