अगवा कर 19 साल के युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, परिजनों ने पुलिस से लगाई खोजने की गुहार

--Advertisement--

अगवा कर 19 साल के युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, परिजनों ने पुलिस से लगाई खोजने की गुहार।

ऊना – अमित शर्मा 

ऊना शहर से सटे गांव अपर अरनियाला के रहने वाले 19 साल के युवक के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक की पहचान हरदीप सिंह उर्फ जिया के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि यह युवक पिछले 4 दिन से लापता है।

मंगलवार रात सोशल मीडिया पर इस युवक को अगवा करके उसकी पिटाई करने का एक वीडियो वायरल हो गया। जिसे देखते ही तुरंत युवक के परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी।

सोशल मीडिया पर वायरल करीब 38 कि सेकंड का यह वीडियो किसी गाड़ी में शूट किया गया है। जिसमें एक सिख युवक सहित दो युवक अपहृत युवक के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।

इस वीडियो में अपहृत युवक अपने कंधे पर किसी तेज धार हथियार से वार के बाद हुए जख्म को भी दिख रहा है। बुधवार को युवक के परिजन थाना पहुंचे जहां भाजपा नेता विनय शर्मा भी उनके साथ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए आए।

भाजपा नेता विनय शर्मा के बोल 

भाजपा नेता विनय शर्मा ने कहा कि चार दिन से एक युवक का अपहरण किया गया है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तीन लोगों को इस मामले में पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया है। जिनमें से एक इस वीडियो को वायरल करने वाला युवक बताया गया है।

उन्होंने कहा कि युवक से मारपीट करने वाले दोनों युवकों में से कोई भी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। जबकि अगवा किए गए युवक को लेकर बाजार में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है।

उन्होंने पुलिस से मांग की है कि जल्द अगवा किए गए युवक को खोज कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया जाए। जबकि उसके साथ इस वारदात को अंजाम देने वाले युवकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...