राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू की छात्रा स्नेहा ने ‘द डिजीटल मास्क कंसेप्ट’ का मॉडल तैयार किया है।
चम्बा – हिमखबर डेस्क
कोरोना मरीज अगर नजदीक होगा तो मास्क बीप करेगा। इसके साथ ही यह स्वच्छ हवा भी उपलब्ध कराएगा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिकरू की छात्रा स्नेहा ने ‘द डिजीटल मास्क कंसेप्ट’ का मॉडल तैयार किया है। मॉडल को जिला स्तरीय इंस्पायर मानक प्रतियोगिता में दूसरा स्थान मिला है और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है।
इस मॉडल के निर्माण पर करीब तीन हजार रुपये खर्र्च आया है। इस डिजिटल मास्क में सेंसर है। यदि कोई व्यक्ति कोरोना और अन्य बीमारी की चपेट में है तो यह मास्क बीप करेगा और लोग मरीज के पास नहीं आएंगे। इस मॉडल में एयर प्यूरिफायर भी लगाया गया है। इससे मरीज को स्वच्छ हवा मिलेगी।
स्नेहा ने यह मॉडल गाइड टीचर प्रेम पाल कौर की निगरानी में तैयार किया है। स्नेहा ने बताया कि कोरोनाकाल के दौरान सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य की थी। इसी को लेकर यह मॉडल तैयार किया गया है। अगर कोई अन्य व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति के निकट आएगा तो मास्क बीप करेगा। इससे लोग खुद का बचाव कर सकेंगे।