ऊना – अमित शर्मा
अंब के तहत कुनेरन गांव स्थित एक भट्ठे की अचानक दीवार गिरने से पांच मजदूर घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब ये कामगार ईंट भट्ठे में काम कर रहे थे। दीवार के गिरने से कामगारों के ऊपर मलबा गिर गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और अन्य मजदूरों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया।
घायलों की पहचान तूफानी, फुलबती, राजू, जितेंद्र, और नेपाली निवासी यूपी के रूप में हुई है। इनमें से दो घायलों को दौलतपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन को अंब के सिविल अस्पताल भेजा गया है। इनमें से एक पति-पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल रेफर किया गया है।
मौके पर चीख-पुकार सुनकर अन्य मजदूर तुरंत पहुंचे और अपनी जान जोखिम में डालकर घायलों को मलबे से बाहर निकाला। उनकी तत्परता से बड़ी अनहोनी टल गई। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और डीएसपी वसुधा वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है।