अंदर मीटिंग ले रही थी BJP सांसद कंगना, बाहर लगे गो बैक के नारे, विवादित बोलों पर लाल हुए कांग्रेस

--Advertisement--

कंगना की मीटिंग के दौरान कांग्रेस का प्रदर्शन, कांग्रेस ने कंगना के विवादित बोलों पर आक्रोश रैली निकाली, काले झंडों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन 

सुंदरनगर/मंडी – अजय सूर्या

सांसद कंगना रनौत आज जिला मुख्यालय स्थित डीआरडीए सभागार में दिशा कमेटी बैठक की अध्यक्षता करने पहुंची। यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन स्थल से महज 10 मीटर की दूरी पर दिशा कमेटी यह बैठक जारी थी। इस बीच यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथ में काले झंडे लेकर आए और कंगना के द्वारा कांग्रेस के खिलाफ की जा रही टिप्पणियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।

मामला मंडी शहर का है। यहां पर भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की ओर से कांग्रेस पार्टी पर लगातार की विवादित टिप्पणियों पर युवा कांग्रेस लाल हो गई है। मंडी जिला में युवा कांग्रेस ने कंगना रनौत के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली और जिला मुख्यालय पर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस मौके यूथ कांग्रेस ने बदतमीज सांसद व कंगना रनौत गो बैक के नारे लगाए और और मांग उठाई कि कंगना रनौत सभ्य तरीके से पेश आए।

काले झंडे हाथ में लेकर पहुंचे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देखकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई हालांकि युवा कांग्रेस ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया और अपनी बात रखी। युवा कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को मौके पर देखकर कुछ ही देर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गया और एएसपी हीरेमठ भी मौके पर पहुंच गए।

यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुंदरनगर निखिल ठाकुर के बोल

इस मौके पर यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुंदरनगर निखिल ठाकुर ने कहा कि हिमाचल एक सभ्य राज्य है और यहां की सभ्यता को देश-विदेश में माना जाता है। सांसद कंगना रनौत यहां पर जिस भाषा का प्रयोग कर रही है, उससे कांग्रेस पार्टी को ठेस पहुंच रही है। आपदा के समय में सांसद कंगना रनौत हिमाचल से पूरी तरह से नदारद रही।

वहीं अब हिमाचल में सबकुछ ठीक होने के बाद एक टूरिस्ट की तरह समर वेकेशन मनाने के लिए कंगना ने हिमाचल का रुख कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कंगना ने यहां आकर हमेशा जहर उगलने का ही काम किया है। कंगना की इन हरकतों की वजह से आज उनकी खुद की पार्टी भी उनसे पल्ला झाड रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...