बिलासपुर- सुभाष चंदेल
हिमाचल प्रदेश के प्रतिभाशाली किक बॉक्सर अखिल ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 1 से 5 फरवरी तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग स्पर्धा में अखिल ने किक लाइट इवेंट में दो स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में 14 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
अखिल ठाकुर इससे पहले भी एशियन किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और कांस्य पदक जीत चुके हैं। इसके अलावा, वे वर्ल्ड चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप में भी भाग ले चुके हैं।
कोच व सहयोगियों का आभार
अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अखिल ठाकुर ने अपने मुख्य कोच परशुराम अवार्डी डॉ. संजय यादव, हिमाचल किक बॉक्सिंग संघ के जनरल सेक्रेटरी हंसराज शर्मा, कोच मनोज पटियाल और अपने परिवार को दिया।
इसके साथ ही उन्होंने बिलासपुर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक, चेतना संस्था के सचिव हरीश नड्डा और एनटीपीसी कोल्डम का भी धन्यवाद किया, जिनके सहयोग और प्रोत्साहन से यह सफलता संभव हुई।
गांव में जश्न का माहौल
अखिल ठाकुर गांव डेलग, तहसील सदर, जिला बिलासपुर के निवासी हैं। उनकी इस शानदार जीत पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है और लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और खेल प्रेमियों ने भी अखिल की इस उपलब्धि की सराहना की है।