रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा की एम्बुलेंस की ड्राइवर सीट पर बैठेगी अंजू, सभा के निदेशक अकिल बक्शी ने दिया अंजू को नियुक्ति पत्र, HRTC में ड्राइविंग का प्रशिक्षण ले चुकी है अंजू, HRTC की बस चलाने के साथ कई गाड़ियां चलाने का अनुभव है अंजू के पास
नूरपुर – स्वर्ण राणा
आज के समय मे देश की बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। चाहे वो क्षेत्र शिक्षा का हो, सेना का हो, स्वास्थ्य का हो या फिर अन्य कोई क्षेत्र हो, हर क्षेत्र में देश की बेटी कंधे से कंधा मिलाकर चलती है। ऐसी ही एक युवा बेटी उस क्षेत्र में हाथ आजमा रही है, जहां इनकी संख्या इक्का दुक्का पाई जाती है और यह फील्ड है एम्बुलेंस चालक की।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि जसूर की HRTC मंडलीय वर्कशॉप में बस चालक का प्रशिक्षण ले चुकी अंजू देवी अब रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा की एम्बुलेंस चलाएगी। भरमौर की रहने वाली अंजू देवी वर्तमान में गंगथ कस्बे में रह रही है, जहां उसके माता पिता फ़ास्ट फूड का काम करते है।
आज अंजू ने जिस तरह से सड़क पर एम्बुलेंस दौड़ाई तो उससे साफ हो गया कि उसकी नियुक्ति उसके लड़की होने पर, उस पर तरस ख़ाकर या किसी प्रकार की अट्रैक्शन के कारण नहीं हुई बल्कि वो पूरी तरह इस ड्राइविंग सीट पर बैठने की हकदार है।
रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा निदेशक अकिल बक्शी के बोल
रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा के निदेशक अकिल बक्शी ने बताया कि अंजू का चुनाव उसके द्वारा किए गए पूरे मापदंडों पर खरा उतरने के बाद ही किया गया था। उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति के लिए इंटरव्यू कॉल की गई थी जिसमें कई ड्राइवर को बुलाया गया लेकिन अंजू देवी को उन सब मे से नियुक्त किया गया।
एम्बुलेंस चालक अंजू देवी के बोल
अंजू ने बताया कि वो इस नियुक्ति पर रोमांचित है और अपनी तरफ से बेहतर सेवा करने का प्रयास करेगी।उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस सेवा 24 घण्टे सेवा देने वाला वाहन है लेकिन फिर भी वो इसके लिए पूरी तरह सजग है।