काँगड़ा- राजीव जस्वाल
उपमंडल कांगड़ा के फ्लोर मिल टांडा बाईपास के समीप बीच रास्ते में एक कचरे से भरा बैग पाया गया। जिससे अप्रिय दुर्घटना हो सकती है। आपको बता दें यह जो तस्वीरें आप देख रहे हैं, यह कचहरी और टांडा बाईपास के साथ लगती फ्लोर मिल के समीप सड़क के बीचो बीच पड़ा कूड़े से भरा एक बोरे की है।
जिसमें कि काफी कचरा भरा हुआ हैं। कोई अज्ञात रास्ते के बीच फेंक कर चला गया हैं। जिससे कोई रात के अंधेरे में दो पहिया वाहन या किसी कार्य बड़े वाहन अपनी दुर्घटना का शिकार बन सकते हैं।