सिरमौर – नरेश कुमार राधे
हिमाचल प्रदेश की सिरमौर पुलिस द्वारा नशा कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत उन आरोपियों पर फोकस किया गया है, जो गिरफ्तार होने के बावजूद बार-बार नशे के धंधे में लिप्त पाए गए हैं। ऐसे ही दो अपराधियों के खिलाफ सिरमौर पुलिस ने पीआईटी एनडीपीएस के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की है।
आरोपियों की पहचान संजय कुमार उर्फ संजू निवासी देवी नगर, पांवटा साहिब और बब्ली उर्फ बेबी निवासी सलानी, तहसील नाहन के रूप में हुई है। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों की रिपोर्ट तैयार कर सचिव (गृह), हिमाचल प्रदेश सरकार को प्रेषित की थी, जिसके बाद अधिकृत अधिकारी से इनकी डिटेंशन की अनुमति प्राप्त हुई। बब्ली उर्फ बेबी को 23 मार्च 2025 को तीन महीने के लिए आदर्श केंद्रीय कारागार, नाहन भेजा जा चुका है।
वहीं, लंबे समय से फरार चल रहे संजय कुमार उर्फ संजु को भी गिरफ्तार कर 8 अप्रैल 2025 को तीन महीने की अवधि के लिए नाहन जेल भेजा गया है। यह सिरमौर पुलिस की इस तरह की पहली कार्रवाई है।
सिरमौर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी नशे के खिलाफ यह मुहिम जारी रहेगी। खासकर उन लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो लगातार नशा तस्करी में लिप्त पाए जाते हैं। पुलिस का उद्देश्य समाज को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालना है और ऐसे मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।