सरकाघाट, नरेश कुमार
आज राजकीय मॉडल केंद्र प्राथमिक पाठशाला बगपौंटा शिक्षा खंड गोपालपुर दितीय जिला मंडी हिमाचल प्रदेश में विश्व स्तरीय पर्यावरण दिवस मनाया गया । स्कूल प्रबंधन समिति के समस्त मेमबरान और पाठशाला का पूरा स्टाफ जिन्होंने पर्यावरण दिवस मनाते हुए पौधे का रोपण किया ।
इस अवसर पर केंद्र मुख्य शिक्षक चेत सिंह ठाकुर सुनील कुमार सुभद्रा देवी सुनीता देवी सुमना देवी सुरेंद्र कुमार प्रवीण कुमार मनोहर लाल वार्ड मेंबर चमन लाल शकुंतला देवी सुनीता देवी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।