बिल पर घमासानः कंगना रनौत बोली-मेरे घर में ना कोई फैक्ट्री ना ही कोई घराट, फिर 5 से 90 हजार रुपये कैसे पहुंचा बिजली बिल?

--Advertisement--

कई महीने से घर पर कोई नहीं था फिर कैसे आया इतना बिल, कंगना के घर का बिजली बिल 5-6 हजार से बढ़कर 80-90 हजार हो गया, कंगना ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पर भी साधा निशाना

सरकाघाट/मंडी – अजय सूर्या

हिमाचल प्रदेश में मनाली स्थित घर का 1 लाख रुपये के करीब बिजली बिल आने पर सांसद कंगना रनौत ने एक बार फिर प्रदेश सरकार को कोसते हुए अपने मन की भड़ास निकाली है। गुरुवार को अपने गृह क्षेत्र सरकाघाट में जन संपर्क अभियान के दौरान कंगना ने कहा कि मनाली स्थित उनके घर में पहले 5-6 हजार के करीब ही बिल आता था, लेकिन अब वही बिल 80-90 हजार आ रहा है।

कंगना ने कहा कि 6 बेडरूम वाले उस घर में अधिकतर समय 3-4 नौकर के अलावा और कोई नहीं रहता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उस घर में अलग से न तो उन्होंने कोई फैक्ट्री लगाई है और न ही काई घराट वहां लगा है। फिर बिजली का बिल 5 हजार से 90 हजार कैसे पहुंच गया।

बिजली के इन भारी भरकम बिलों से परेशान होने वाली वह अकेली नहीं है। प्रदेश के ऐसे कई व्यावसायी हैं जो सुक्खू सरकार के कार्यकाल में एक से डेढ़ लाख रुपये बिजली बिल आने परेशान हैं। सरकाघाट में अपनों के बीच पहुंची कंगना ने चुनावों के समय सरकाघाट से मिली कम लीड़ को लेकर नाराज भी नजर आयी।

कंगना ने विक्रमादित्य सिंह की ओर इशारा करते हुए कहा रामपुर का बेटा होने के नाते राजा बाबू को उनके क्षेत्र की जनता ने सबसे ज्यादा लीड़ दी है जबकि सरकाघाट की बेटी होने के नाते उन्हें जो अपेक्षाएं थी, वह अधूरी रह गई। आगे मजाकिया अंदाज में कंगना ने कहा कि यदि विक्रमादित्य सिंह राजा बाबू है, तो उन्हें भी क्वीन कहा जाता है। वह भी किसी से कम नहीं है, लेकिन सरकाघाट से लीड़ न मिलने का मलाल उन्हें रहेगा।

इस मौके पर कंगना रनौत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह को घेरते हुए कहा कि प्रतिभा सिंह कहती हैं कि कंगना रनौत 3 सालों से मंडी संसदीय क्षेत्र से गायब है जबकि उनको सांसद बने हुए अभी मात्र 8 महीने का समय भी पूरा नहीं हुआ है। छोटे से इस कार्यकाल में वह भरमौर तक का दौरा करने के साथ 4 करोड़ की धनराशि भी सांसद निधि से बांट चुकी हैं, जबकि प्रतिभा सिंह सांसद रहते हुए सांसद निधि से एक पैसा तक खर्च नहीं कर पायी हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर क्षेत्र की पंचायतों ने विधायक केवल सिंह पठानियां का जताया आभार

शाहपुर, 25 अप्रैल - नितिश पठानियां विकास खंड रैत में...

पाठशाला होबार का गुलमोहर (उमंग) ईको क्लब जिला भर में उत्कृष्ट इको क्लब से सम्मानित

चुवाड़ी - अंशुमन शर्मा  जिले में पर्यावरण शिक्षा को सशक्त...

धमकी भरे ईमेल के बाद उपायुक्त कार्यालय परिसर को किया खाली

हमीरपुर 25 अप्रैल - हिमखबर डेस्क उपायुक्त हमीरपुर की आधिकारिक...

भाखली खड्ड में 5 हजार ट्राउट फिंगरलिंग्स का संग्रहण: नीतू सिंह

मंडी - अजय सूर्या मंडी जिला के जंजैहली में आज...