परीक्षित शर्मा ने राज्य स्तरीय स्कूल कल्चरल एक्टिवटी मीट में चैस में झटका पहला स्थान
रिवालसर – अजय सूर्या
पीएमश्री राजकीय आदर्श माध्यमिक पाठशाला रिवालसर की कक्षा 12वीं के छात्र परीक्षित शर्मा को प्रधानाचार्य नित्यानंद ने सम्मानित किया है। परीक्षित शर्मा ने राज्य स्तरीय पीएम श्री स्कूल कल्चरल एक्टिविटी मीट जो कि पी.एम. श्री. गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुन्नी जिला शिमला में आयोजित सांस्कृतिक गतिविधियों में चैस में प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रधानाचार्य महोदय ने परिक्षित शर्मा व उसके माता-पिता जी को और सभी अध्यापकों को बधाई दी। इस अवसर पर सभी अध्यापक साथियों वह बच्चों द्वारा परीक्षित को हार पहनाकर कर स्वागत किया।
प्रधानाचार्य महोदय ने कहा कि यह स्थानीय पाठशाला के लिए बड़े गर्व की बात है कि उनकी पाठशाला का छात्र राज्य स्तरीय गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन किया और स्कूल का नाम रोशन किया। परिक्षित शर्मा अब राष्ट्रीय चैस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा।