द मनेई क्रिकेट लीग का खिताब हरनेरा टीम के नाम।
शाहपुर – अमित शर्मा
शाहपुर विधानसभा के तहत चंगर क्षेत्र के मनेई में मनेई युवा क्लब द्वारा 3 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। जिसमें कुलदीप डोगरा ने बतौर मुख्यातिथि तो नरदेव गुलेरिया ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष विशाल चौधरी ने बताया कि 3 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 10 के करीब टीमों ने भाग किया। जिसमें पहला सेमीफाइनल कुंजू टीम व बमलहरी टीम के बीच खेला गया। जिसमें बमलहरी टीम ने मैच जीत कर फाइनल में जगह बनाई।
वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ठाकुरद्वारा की टीम व हरनेरा की टीम के बीच हुआ। जिसमें हरनेरा की टीम विजेता रही। वहीं फाइनल मुकाबला बम लहरी टीम व हरनेरा की टीम के बीच हुआ जिसमें हरनेरा की टीम विजेता व बमलहरी टीम उपविजेता रही।
वहीं मुख्यतिथि द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी, मैडल व नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। वहीं मुख्यतिथि कुलदीप डोगरा ने बताया कि मनेई के युवाओं द्वारा एक अच्छी पहल की गई। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए कमेटी के सदस्यों को बधाई दी।