हिमखबर डेस्क
सोशल मीडिया पर अक्सर कई ऐसे MEMES या वीडियो सामने आते हैं जो मिनटों में वायरल हो जाते हैं और पूरी दुनिया में ट्रेंड करते हैं। वहीं आजकल सोशल मीडिया पर विशाल मेगा मार्ट का सिक्योरिटी गार्ड जॉब का विषय हर जगह चर्चा में है। सोशल मीडिया पर भी विशाल मेगा मार्ट को लेकर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है।
इस मीम को देखकर यह कहा जा रहा है कि सबको विशाल मेगा मार्ट या ऐसी ही किसी जगह पर नौकरी करनी चाहिए। जहां कुछ लोग इस मीम पर हंसी रोक नहीं पा रहे, वहीं कुछ लोग अब तक कंफ्यूज हैं कि आख़िर माजरा क्या है? तो चलिए जिन्हें नहीं पता उन्हें हम बताते हैं कि आखिर पूरा मामला है क्या? और क्यों विशाल मेगा मार्ट की सिक्योरिटी गार्ड की जॉब ट्रेंड कर रही है।
क्या है पूरा मामला ?
सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे के अनुसार, विशाल मेगा मार्ट ने सिक्योरिटी गार्ड जॉब के लिए 1 अप्रैल को परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें करेंट अफेयर्स इंग्लिश और लोकल लेंग्वेज के सवाल शामिल थे। इसके बाद मेडिकल टेस्ट भी लिया गया। इसके अलावा जिन कैंडिडेट के पास गार्ड शूटिंग ट्रेनिंग और मार्शल आर्ट का पिछला अनुभव था उन्हें ज्यादा प्राथमिकता दी गई।
कहा जा रहा है कि इस टेस्ट में केवल 1 प्रतिशत कैंडिडेट ही पास हुए, हालांकि, जिस शख्स ने ये दावा किया है उसने 1 अप्रैल लिखा है, जिससे हो सकता है कि ये मजाक करने या अप्रैल फूल बनाने के लिए किया गया हो। फिर भी सोशल मीडिया पर विशाल मेगा मार्ट ट्रेड कर रहा है।
वहीं आज के समय में छोटी-छोटी नौकरियों में भी कॉम्पिटिशन बढ़ गया है। फिलहाल में ही कई बड़ी परीक्षाओं के नतीजे आए हैं। इसके साथ ही टॉपर्स के इंटरव्यू भी छप रहे हैं, तस्वीरें छप रही हैं। ऐसे में मजाक के तौर पर विशाल मेगा मार्ट के गार्ड की नौकरी को सपना बताने का ट्रेंड चल पड़ा। लोग कॉमेंट्स में कह रहे हैं कि विशाल मेगा मार्ट में गार्ड की नौकरी में भी कॉम्पिटिशन है, घर के पास की नौकरी है।
असल में, विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी में सुविधाएं होने के साथ-साथ सोशल स्टेटस भी जुड़ गया है। लोग अब इसे एक सपना, एक लक्ष्य की तरह दिखा रहे हैं और इंटरनेट इसे ट्रेंड बना चुका है!