UGC-NET परीक्षा रद्द होने पर गरजी SFI, केंद्रीय शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग

--Advertisement--

शिमला, 21 जून – नितिश पठानियां

देश में अभी नीट परीक्षा का विवाद थमा नहीं था कि यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द हो जाने से एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। परीक्षा आयोजित होने के एक दिन बाद ही सरकार ने परीक्षा रद्द करने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। एनटीए द्वारा करवाई जाने वाली नीट की मेडिकल एंट्रेस परीक्षा भी सवालों के घेरे में है।

फिलहाल सुप्रीम कोर्ट इसकी समीक्षा कर रहा है। अब यूजीसी-नेट की परीक्षा रद्द होने से गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यूजीसी नेट परीक्षा रद्द होने के विरोध में शुक्रवार को एसएफआई कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ़ हल्ला बोला। धरने के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका। इसके साथ ही इस्तीफे की मांग भी उठाई। वहीं SFI ने कहा एनटीए संस्था को भंग किया जाए।

एसएफआई के राज्य सचिव दिनित देंटा ने प्रतियोगी परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की निंदा करते हुए कहा कि NEET घोटाले का मुद्दा अभी सुलझ भी नहीं पाया है कि यूजीसी-नेट परीक्षा का मामला सामने आ गया है।

उन्होंने कहा कि दोनों परीक्षाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आयोजित की हैं। एनटीए द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में लाखों छात्र शामिल हुए हैं। भारी गर्मी के बावजूद देश व प्रदेश के युवाओं ने अपने दूर दराज गांवों से आकर हजारों रुपए खर्च कर ये परीक्षा दी थी। लेकिन इतनी तैयारी व मेहनत से परीक्षा देने के बाद उनको पता चलता है कि इसमें भारी धांधली के चलते परीक्षा रद्द कर दी है, जो उनकी निराशा को बढ़ाता है।

दिनित देंटा ने कहा कि इन प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली से निरंतर देश के नौजवानों के भविष्य के साथ केंद्र सरकार खिलवाड़ कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा गठित निकायों के द्वारा आयोजित परीक्षाओं में धांधलियां अपने चर्म सीमा पर है।

उन्होंने कहा कि SFI मांग करती है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  जैसी भ्रष्ट संस्था को भंग किया जाए व शिक्षा मंत्री नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं की जाती तो छात्रों को लामबंद कर एसएफआई उग्र प्रदर्शन करेगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...