शिमला – नितिश पठानियां
आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया। जानकारी के अनुसार आज दोपहर 12:00 बजे जब एसएफआई के कार्यकर्ता कक्षाओं की तरफ जा रहे थे तो उस समय एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा उन पर गली गलोच की जाती है और लात घुसों से हमला किया जाता है।
एसएफआई इसकी कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि यह आज की बात नहीं है, एबीवीपी के द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम इससे पहले भी कई बार दिया गया है। एबीवीपी के कार्यकर्ताओंं द्वारा एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर 11 मार्च को भी हमला किया गया था जिसमें SFI के कार्यकर्ताओं को चोटें आई।
इसके बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा इन पर जानलेवा जान लेने की कोशिश करने के आरोप में BNS की धारा 109 के तहत कार्यवाही की गई और इनको हिरासत में लिया गया। उसके बाद 2 अप्रैल को न्यायालय द्वारा इन्हें जमानत पर बाहर निकाला जाता है।
जमानत पर वापस आने के बाद इनके द्वारा अपनी हरकतों में सुधार नहीं किया जाता है और आज फिर इनके द्वारा ऐसी ही घटना को अंजाम दिया जाता है।
एस एफ आई हमेशा छात्रों के मुद्दों को लेकर सरकार और प्रशासन के समक्ष लड़ने का काम करती है लेकिन इन पीछे लघु संगठनों द्वारा छात्रों के आंदोलन को दबाने का काम किया जाता है और बार-बार ऐसी घटनाएं की जाती हैं जिससे छात्र आंदोलन को कमजोर किया जा सके।
एस एफ आई इसकी कड़ी निंदा करती है और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करती है कि वह जल्द इस पर उचित कार्यवाही करें ताकि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शैक्षणिक माहौल को बनाया जा सके।