शिमला – नितिश पठानियां
जेबीटी अभ्यर्थियों द्वारा बार-बार विरोध करने के बावजूद प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि जेबीटी भर्ती में ग्रेजुएशन में 50 फ़ीसदी अंकों के साथ बीएड को भी पात्र माना जाएगा। बिलासपुर जिला के डिप्टी डायरेक्टर ने इस बारे में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय से क्लेरिफिकेशन मांगी थी।
इसके जवाब में शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि एनसीटीई द्वारा 29-06-2018 को जारी अधिसूचना के अनुसार बीएड वाले भी जेबीटी के पदों पर पात्र होंगे, लेकिन नियुक्ति के बाद 2 साल के भीतर इन्हें छह माह का ब्रिज कोर्स करना होगा। इसलिए सभी जिले इन नियमों के अनुसार ही जेबीटी पदों पर भर्ती करें।