शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीएड की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। एचपीयू और सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी के अधीन आए सभी बीएड काॅलेजों में दाखिले के लिए बीते 1 जुलाई को संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई थी।
इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम वैबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है। इस प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए 22204 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और 20983 उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे।
15 शहरों में 52 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी परीक्षा
प्रदेश के 15 शहरों में 52 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित हुई थी। इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित करने के बाद अब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय मैरिट सूची तैयार करने में जुट गया है। अगले एक सप्ताह में यह मैरिट सूची जारी कर दी जाएगी। इसके बाद काऊंसनिंग शैड्यूल जारी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग, काॅलेज ऑफ एजुकेशन धर्मशाला सहित प्रदेश के 73 निजी बीएड काॅलेजों में मौजूद 8 हजार सीटों के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई थी।
दोनों विश्वविद्यालयों के अधीन काॅलेजों में काऊंसलिंग को लेकर संशय बरकरार
एचपीयू प्रदेश में स्थापित दोनों विश्वविद्यालयों के अधीन आए काॅलेजों की सीटों को भरने के लिए काऊंसलिंग आयोजित करेगा या फिर एचपीयू शिमला व एसपीयू मंडी अपने-अपने काॅलेजों के लिए काऊंसलिंग करेंगे, इसको लेकर संशय बरकरार है।
अभी तक काऊंसलिंग को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है। अगले सप्ताह काऊंसलिंग शैड्यूल जारी करने से पहले हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला इसको लेकर स्थिति साफ करेगा। इसको लेकर बैठक होनी है और बैठक में स्थिति स्पष्ट की जाएगी।
बता दें कि एसपीयू के पास उपयुक्त आधारभूत ढांचा नहीं है। ऐसे में संभावना यही है कि एचपीयू ही काऊंसलिंग करेगा लेकिन इसको लेकर औपचारिक घोषणा होने पर ही स्थिति साफ होगी।

